महादेवा घाट, टांडा कोतवाली क्षेत्र की घटना, प्रशासन का राहत एवं बचाव कार्य जारी
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर रविवार को सरयू नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव में सवार पाँच लोगों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो सगे भाई अब भी लापता हैं। वहीं, दो लोगों को स्थानीय नाविकों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी युवक टांडा के कश्मीरिया क्षेत्र के निवासी थे और एक परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महादेवा घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद पांचों युवक नौका विहार के लिए सरयू नदी में उतर गए। नाव जैसे ही नदी के बीच पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई।
नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अभिषेक नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दो सगे भाई अजय और विजय नदी की धारा में बह गए और अब तक लापता हैं। प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा लापता युवकों की तलाश की जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है और घटनास्थल पर निगरानी रखी जा रही है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोग लगातार जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक लापता अजय और विजय की तलाश जारी थी।




