लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप, महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।
भीटी तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरिया बड़ागांव निवासी जगदम्बा देवी ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल कालिका प्रसाद उपाध्याय पर भ्रष्टाचार और द्वेषपूर्ण कार्रवाई का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी, और मना करने पर उसके खिलाफ गलत रिपोर्ट लगाकर राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्यवाही कर दी गई।

जगदम्बा देवी के अनुसार, जिस भूखंड गाटा संख्या-184 मि. को लेकर लेखपाल ने अवैध कब्ज़े की रिपोर्ट लगाई है, उसी जमीन पर धारा 67 (क) के तहत वाद संख्या T202404040502072 पहले से विचाराधीन है, जिसकी अगली नियत तिथि 2 जुलाई 2025 निर्धारित है। हैरानी की बात यह है कि इसी मामले में लेखपाल द्वारा पूर्व में जगदम्बा देवी के पक्ष में ही रिपोर्ट लगाई गई थी, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि लेखपाल कालिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा पैसे की मांग पूरी न होने के चलते द्वेषवश उसी भूखंड को अतिक्रमण मानते हुए अलग रिपोर्ट तैयार कर आदेश पारित करा दिया गया, जिससे उन्हें बेवजह कानूनी प्रक्रिया में घसीटा जा रहा है।

पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि लेखपाल कालिका प्रसाद उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से भीटी तहसील से हटाया जाए, प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उसे को न्याय दिलाया जाए। इस मामले ने स्थानीय प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि आरोप सही पाए गए, तो यह राजस्व विभाग में फैले निचले स्तर के भ्रष्टाचार की एक और मिसाल होगी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच एसडीएम भीटी को सौंपा है।


Spread the love

Related Posts

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तैयार धान की फसल को भारी नुकसान

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *