अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा 1जुलाई से 31जुलाई तक चलेगा। जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश के क्रम में पूरे जनपद में ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक स्थलों, देवस्थानों की सम्पूर्ण साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को आदेशित किया गया है।
तो वहीं विकास खंड कटेहरी में खण्ड विकास अधिकारी हौसिला प्रसाद एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुर्गा प्रसाद पाण्डेय के आदेश के क्रम में विकास खंड के हर ग्राम पंचायतों में साफ सफाई किया जा रहा है तो वहीं उ०प्र०पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के नेतृत्व में विकास खंड कटेहरी में ग्राम पंचायत हारीपुर एवं राजस्व ग्राम पंचायत ईच्छूपुर में साफ सफाई कर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ कर दिया है।
जुलाई महीने में हर साल संचारी रोग नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायतों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है चूंकि बरसात का महीना होने की वजह से संक्रामक रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा तथा चर्मरोग जैसी रोग हो जाते हैं इससे बचने के लिए हमें साफ सफाई करते रहना होगा,आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, नहीं तो मच्छर पनपते का खतना बना रहेगा। बचाव हेतु मच्छर अगरबत्ती, मच्छर दानी का प्रयोग करें तथा शाम को नीम की पत्तियां सुलगाने से मच्छर के प्रकोप से बच सकते हैं।
हम जनपद के सभी सफाई कर्मचारी भाई बंधुओं से संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों की साफ सफाई , देवस्थानों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों आदि की विधिवत साफ़ सफाई के लिए आवाहन करते है।
आज सफाई अभियान में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष राम प्रीति, मोहम्मद इसरार, कुलदीप कुमार, संतोष कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।




