अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। न्याय न मिलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस महानिदेशक समेत पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना थाना भीटी क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित की पुत्री काल्पनिक नाम पूजा के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
पीड़ित पिता ने पुलिस महानिदेशक समेत पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर बेटी की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह रोज़ी-रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद गया हुआ था, तभी गांव के ही जितेंद्र निषाद के बुलावे पर आए संतोष कुमार निषाद निवासी लामा बनकठा, थाना मोतिगरपुर, जनपद सुलतानपुर ने उसकी पुत्री पूजा को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
इस साजिश में संतोष के मामा रामचंद्रशाहपुर, थाना दोस्तपुर और बुआ के लड़के कान्ते का भी हाथ बताया जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संतोष कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी और संतोष की पत्नी आरती ने भी इस घटना की शिकायत भीटी थाना में की, तो पुलिस ने न सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया बल्कि पीड़ित परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पिता ने डीजीपी से तत्काल FIR दर्ज कराकर उसकी बेटी की सुरक्षित वापसी की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस अपराधियों को बचा रही है और मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।




