अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।जनपद अम्बेडकरनगर में धर्मांतरण के एक गंभीर मामले में पुलिस ने एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में स्थित एक चर्च में महिलाओं को बुलाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस मामले में टांडा थाना क्षेत्र के निवासी कर्मजीत सिंह ने अकबरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह 20 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे रतनपुर स्थित चर्च पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात प्रमोद कुमार नामक पास्टर से हुई।
प्रमोद ने खुद को लखनऊ और केरल से प्रशिक्षित पास्टर बताया। कर्मजीत सिंह के अनुसार, पास्टर ने उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर आर्थिक लाभ देने की बात कही। प्रमोद ने 20 हजार रुपए नकद, हर महीने 10 हजार रुपए, बच्चों की शिक्षा व इलाज मुफ्त कराने और प्रत्येक व्यक्ति के धर्म परिवर्तन पर 2 हजार रुपए अतिरिक्त देने का लालच दिया। कर्मजीत ने जब इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो पास्टर प्रमोद कुमार और उसके साथियों ने उनके साथ जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रमोद कुमार को गदाया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





