अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
भीटी क्षेत्र के बनगांव ग्राम निवासी शैलेन्द्र कुमार ने खाद्य निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर राशन कार्ड में की गई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम बनगांव की रहने वाली प्रतिभा सिंह पत्नी इन्द्रसेन सिंह द्वारा गलत जानकारी देकर अंत्योदय श्रेणी का राशन कार्ड बनवाया गया है, जबकि उनका पूरा परिवार पहले से ही अन्यत्र पंजीकृत है और लाभ प्राप्त कर रहा है।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि प्रतिभा सिंह का पुत्र अनुभव सिंह प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है और स्वयं प्रतिभा सिंह भी आर्थिक रूप से सक्षम हैं, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर अंत्योदय कार्ड बनवाया गया है। शैलेन्द्र कुमार ने पत्र में कहा है कि यह कार्ड पात्र गृहस्थी की श्रेणी में भी नहीं आता, इसलिए यह फर्जीवाड़ा है।
उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर कार्रवाई की जाए।



