अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर चौराहे पर बीते शनिवार को मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी के मामले में शक के आधार पर दुकानदार के द्वारा एक युवक से पूछे जाने पर उसने सारा राज उगल दिया। जिसमें तीन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित आकाश चौहान पुत्र जैसराज चौहान महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंशापुर चौराहे पर अपनी आकाश मोबाइल के नाम से दुकान चलाता था प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चला गया।

बीते 19 तारीख को सुबह दुकान पर आया और दुकान खोला तो अंदर मोबाइल और अन्य सामान बिखरे हुए थे जिसमें लगभग 15 से 16 मोबाइल चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमे कुछ पुरानी मोबाइल व कुछ नई मोबाइल भी शामिल थी।उसी दिन पीड़ित के द्वारा शिकायती पत्र थाने पर दिया गया था पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि उसके दुकान पर पांटी गांव निवासी मानसिंह पहुंचा तो शक होने पर पूछे जाने पर उसने सारा राज कबूल दिया। पूछताछ में वीरेंद्र, सनी व एक अन्य के पास मोबाइल होने की बात को कबूला।
दुकानदार ने उसका वीडियो बनाया और तत्काल पुलिस को सूचना देकर तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। वही सभी आरोपी नाबालिक बताई जा रहे हैं। जब इस संबंध में महरुआ थानाध्यक्ष से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो वार्ता नहीं हो पाई।




