अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। ग्राम सभा सम्मनपुर छितौनिया की निवासी गुड्डन देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आवास योजना के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर और विधवा हैं, जिनका मकान जर्जर हालत में है।
उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा सूची में उनका नाम शामिल होने के बावजूद ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर उन्हें आवास का लाभ नहीं दिया गया, जबकि वास्तविक गरीबों की जगह अपात्र लोगों को आवास दे दिया गया। गुड्डन देवी ने अपील की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पात्र लाभार्थियों को आवास दिलाया जाए।




