सपा ने निकाली जनाक्रोश यात्रा, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

Spread the love

जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी ने किसानों और आमजन की समस्याओं को लेकर गुरुवार को जनाक्रोश यात्रा निकाली। सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान लगातार संकट झेल रहा है। फसलों के लिए खाद की भारी कमी है और किसान यूरिया व डीएपी के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी चरम पर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सहकारी समितियों पर महीनों से खाद की किल्लत बनी हुई है। किसानों को खाद के बजाय लाठियां मिल रही हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को खाद, बीज और पानी की सुविधा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। बिजली की कटौती ने किसानों की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं।


सपा प्रवक्ता राजितराम यादव एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है। खाद की कमी, फसलों का उचित मूल्य न मिलना और झूठे वादे करना ही भाजपा की नीति है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में किसान एकजुट होकर भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे।

सात सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख मांगें

किसानों को तत्काल खाद, बीज और पानी की समस्या से निजात मिले। किसानों और बुनकरों को ग़लत बिजली बिल व छापेमारी से राहत दी जाए। एसआईआर को वापस लिया जाए। तहसीलों व थानों में जनता का शोषण रोका जाए।

बंद प्राथमिक विद्यालयों को पुनः खोला जाए। इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *