अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
थाना मालीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजमन उर्फ राजमणि (26 वर्ष) पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम रसूलपुर बाकरगंज, थाना मालीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वादी की नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण में थाना मालीपुर में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी जलालपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या मय हमराह टीम कांस्टेबल राघवेन्द्र चाहर व अजय चौधरी ने मंगलवार सुबह करीब 6:10 बजे रसूलपुर बाकरगंज मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया।





