
कर्नलगंज,गोंडा। स्थानीय तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हड़ौरा के भिखारी सिंह पुरवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते भारी मात्रा में संपत्ति जलकर राख हो गई और इससे पीड़ित को काफी नुक़सान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए एसडीएम के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।





