 
									अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर में गुरुवार को पोषण माह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय अच्छा खाइए, चमकते रहिए रखा गया था। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. संगीता और डॉ. वालेंतिना प्रिया द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. अरविंद वर्मा, प्रो. अरुणकांत गौतम, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. रवींद्र वर्मा, डॉ. सतीश उपाध्याय, डॉ. सुनीता सिंह, सीता पांडेय शामिल रहे।
प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।





