सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव बने मनोज शुक्ला, भव्य स्वागत समारोह में उमड़ा कार्यकर्ताओं का उत्साह

Spread the love

बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की मासिक बैठक प्रेस क्लब, बस्ती में जिला अध्यक्ष मनोज राजभर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राम ललित चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद बौद्ध उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और आगामी पंचायत चुनाव व 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि राम ललित चौधरी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को गांव-गांव जाकर जन चौपाल आयोजित करनी चाहिए और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना चाहिए। 2027 का विधानसभा चुनाव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का होगा, लेकिन इसके लिए अभी से तन-मन से कार्य शुरू करना होगा।” उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एकजुटता और समर्पण से ही पार्टी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है। विशिष्ट अतिथि रामानंद बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा, “प्रत्येक गांव में सुहेलदेव सेना व कमांडर का गठन किया जाए।

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति और तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2027 के विधानसभा चुनाव में भी हम पूरी मजबूती के साथ उतरेंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से ग्रामीण स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं मनोज शुक्ला, विवेक तिवारी, प्रदीप दुबे, महेंद्र मिश्रा और अन्य ने समाजवादी पार्टी छोड़कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह निर्णय ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री, उत्तर प्रदेश के विचारों से प्रभावित होकर लिया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव मनोज शुक्ला का घघौवा पुल, हर्रैया, कप्तानगंज, तिलकपुर शिव मंदिर, फुटहिया सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने पीले झंडे और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं ने “ओमप्रकाश राजभर जिंदाबाद” और “मनोज शुक्ला जिंदाबाद” के नारे लगाकर उत्साह का प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव मनोज शुक्ला ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है, और मैं इसे पूरे समर्पण के साथ निभाऊंगा।

सामाजिक समानता और आर्थिक उत्थान के लिए हम एकजुट होकर काम करेंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, बिहार और उत्तराखंड में भी पार्टी के विस्तार के लिए जी-जान से प्रयास करने की अपील की। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। अमन राजभर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में विनोद कुमार राजभर, पूजा राजभर (जिला अध्यक्ष, महिला मंच), जोगिंदर कुमार राजभर (प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मंच), सुरेश राजभर, उमेश यादव, आशीष कुमार, दीपक यादव, प्रभावती देवी, लक्ष्मी देवी, सीता देवी, हरगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम ललित चौधरी, तेज बहादुर सिंह, साचेन्द्र कुमार, भोलू सिंह, सोमनाथ दुबे, राजेश सिंह, नंदकिशोर गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *