अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार” स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान “मनाने के क्रम में 17 सितंबर को महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त के क्रम में महर्षि वाल्मीकि व्याख्यान कक्ष में पेसेंट सेफ्टी सेफ केयर फॉर एवरी न्यूबॉर्न एंड एवरी चाइल्ड विषय पर 10 बजे से सी0एम0ई का शुभारम्भ डॉ0 पंकज कुमार विभागाध्यक्ष चर्म रोग और डॉ0 निहारिका सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी के सहयोग से प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव के द्वारा उप प्रधानाचार्य डॉ0 उमेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल, चीफ प्रॉक्टर डॉ0 प्रमोद यादव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकुल सक्सेना की उपास्थित में दीप प्रज्वलन एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
सी0 एम0ई की शुरुआत डॉ0 अमित पटेल ने मरीजों की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अगले वक्ता के तौर पर प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव ने मरीजों की सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों के साथ साथ विभिन्न कानूनी पहलुओं पर सबका ज्ञानवर्धन किया। जिसके बाद डॉ0 हीना सैयदा प्रोफ़ेसर और हेड स्त्री और प्रसूति रोग विभाग, डॉ0 राजेश यादव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ0 मुकुल सक्सेना, डॉ0 मनोज गुप्ता, डॉ0 बृजेश कुमार विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डॉ0 अमित गुप्ता, डॉ0 प्रिया सिंह, सहित अन्य वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए। उक्त सीएमई के साथ साथ दवा वितरण कांउटर के पीछे महिलाओं के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया।
जिसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की निःशुल्क जांच के साथ चिकित्सीय की सलाह दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ की ब्लड बैंक में डॉ0 मनोज गुप्ता नोडल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ गिरीश चंद्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री अम्बेडकर नगर के द्वारा किया गया। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा, धर्मराज निषाद विधायक कटेहरी के साथ साथ भाजपा के गणमान्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय कुमार शैवाल और प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव, उप प्रधानाचार्य डॉ0 उमेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल और मीडिया प्रभारी और सहायक आचार्य अस्थि रोग विभाग डॉ0 विवेक श्रीवस्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ब्लड डोनेशन कैम्प के शुभारंभ के उपरांत मंत्री ने उक्त समस्त के साथ महिलाओं के लिए आयोजित विशेष चिकित्सा शिविर में भी भाग लिए जहा उनके द्वारा गर्भवती महिलाओ को फलों की टोकरी का वितरण किया गया।
साथ ही एक बच्चे का अन्नप्रासन भी कराया गया सभी मरीज प्रदेश सरकार के मंत्री को अपने बीच पाकर बहुत खुशी जाहिर की। कैम्प के उपरांत यह काफिला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण सुनने के लिऐ दोपहर 12 बजे से सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में पहुंचा जहां डॉ0 आशुतोष सिंह नोडल आयुष्मान भारत आंबेडकर नगर के सहयोग से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी सुना और उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार शैवाल प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा त्रयंबक तिवारी, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने अपने वक्तव्य दिए और प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई के साथ उनके लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी को बधाई देने के साथ साथ टीबी के मरीजों को अक्षय पोटली का वितरण किया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। उक्त सभी कार्यक्रम के साथ ही मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी विभाग और सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग में प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना भी की गई।




