अम्बेडकरनगर।
जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के हित में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
अब सभी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
