विधायक अभय सिंह ने पुस्तकालय का किया उद्घाटन
अवधी खबर संवाददाता
अयोध्या,(राजू निषाद)। जनपद अयोध्या के विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज अमसिन डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के संस्थापक रामगोपाल प्रधान के प्रथम परिनिर्माण दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने रामगोपाल के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया और उनकी याद में डॉ अंबेडकर सेवा समिति द्वारा निर्मित पुस्तकालय विधायक ने उद्घाटन किया और उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने अपने समाज के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया ऐसे संघर्षशील व्यक्ति की जितनी भी व्याख्या की जाए उतना ही कम है, इनके द्वारा किए गए संघर्ष आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया जिससे समाज और विकसित हो सके।
इस दौरान कार्यक्रम में चैतू राम सुमन लोक गायक, राजन राव, निर्मल बौद्ध, हृदय राम कोरी, डॉ0 बृजेश, सभाजीत, आरती, मनोयोगी,विजयपाल, चंद्रभान, साधना, मधु ,लवली, ज्योति, दिनेश कोटेदार, सहित अन्य कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे बच्चियों उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कंबल वितरण भी किया गया।
