मछली मंडी प्रस्ताव का तीखा विरोध, पालिका को सौंपा आपत्ति पत्र

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र स्थित आनंदनगर कॉलोनी के नागरिकों ने रिहायशी इलाके के समीप मछली मंडी स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर गहरी नाराजगी जताई है। कॉलोनीवासियों ने नगर पालिका परिषद को एक लिखित आपत्ति पत्र सौंपते हुए मछली मंडी को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल पूरी तरह आवासीय क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे, वृद्ध और महिलाएं निवास करती हैं।

मछली मंडी के कारण फैलने वाली दुर्गंध, गंदगी और अपशिष्ट से बीमारियों के प्रसार की आशंका बनी रहेगी, जिससे जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।कॉलोनीवासियों ने यह भी इंगित किया कि प्रस्तावित स्थल के निकट डी.आर. वर्मा मल्टी हॉस्पिटल स्थित है। अस्पताल के आसपास इस तरह की गतिविधियों से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होगी, साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी मानकों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

निवासियों के अनुसार जिस स्थान पर मछली मंडी प्रस्तावित है, वह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं का मुख्य आवागमन मार्ग है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा होने के कारण पहले से ही अत्यधिक व्यस्त रहता है। ऐसे में मछली मंडी खुलने से भीड़भाड़ बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक हो जाएगी।

क्षेत्रवासियों ने व्यापक जनहित, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद से आग्रह किया है कि मछली मंडी को रिहायशी क्षेत्र से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।


Spread the love

Related Posts

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का चुनावी शंखनाद, रौनाही टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत

Spread the love

Spread the loveप्रियंका वर्मा अयोध्या(अवधी खबर)।भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रामनगरी अयोध्या की पावन धरती से वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *