अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के व्याख्यान कक्ष में 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा पूर्वक बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
प्रधानाचार्य डॉ0 मुकेश यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल, चीफ़ प्रॉक्टर डॉ0 प्रमोद यादव और अन्य संकाय सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पंकज कुमार विभागाध्यक्ष चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ0 पूनम यादव और उनके सहयोगियों के द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
