अम्बेडकर नगर।
उ०प्र०पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नव वर्ष के पावन अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह से मुलाकात किया साल उढाकर कर पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष की बधाई दी एवं विभागीय समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा किया। समस्याओं में प्रमुख रूप से द्वितीय ए सी पी का बकाया एरियर दिलाने,प्रथम एसीपी का बकाया एरियर 8100भुगतान करने,2009का छूटा हुआ।
इंक्रीमेंट जनवरी माह के वेतन के साथ लगाने, कैशलेश चिकित्सा कार्ड बनाने एवं छूटे हुए सफाई कर्मचारियों का द्वितीय एसीपी लगाने, बकाया एरियर भुगतान इत्यादि समस्याओं के निराकरण की मांग की गई महोदय ने बताया कि इंक्रीमेंट जनवरी में लगाने का आदेश दे दिया गया है, एरियर जनवरी में दिलाया जाएगा एवं अन्य समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर संगठन जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य जिला मंत्री राम अजोर पंकज -जिला कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ब्लाक अध्यक्ष भियांव पन्नालाल, ब्लाक अध्यक्ष बसखारी राजेश कुमार गौतम, कटेहरी ब्लाक अध्यक्ष रामप्रीति, टाण्डा ब्लाक अध्यक्ष राम अजोर जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन राजू मौर्य, शंभूनाथ, गिरीशचंद्र सूरज कुमार, राजू मौर्य धीरेन्द्र कुमार,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।