अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर अंतर्गत रौतापुर (पूर्वा) और मेदीपुर गांवों में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर ताबड़तोड़ चार घरों को निशाना बनाया। नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ करने वाली इन घटनाओं से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौतापुर निवासी राम इकबाल यादव के घर में घुसे चोर सोने की चैन, तीन अंगूठी, पायल, झुमकी सहित करीब 60 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। वहीं मेदीपुर गांव में जगराम यादव के घर से रिश्तेदार की गन्ना बिक्री के 50 हजार रुपये नकद के साथ दो पावजेब, दो झुमके, दो मटर माला और दो चांदी की करधन चोरी कर ली गई।
इसी गांव के राजेश यादव के घर से झुमकी, दो पायल, कान का बूंदा, चार हजार रुपये नकद और 10 मोती सोने के गायब होने की सूचना है। इसके अलावा रामकरण के घर से छागल चांदी, दो चांदी की करधन, मटर माला, सोने की झुमकी, सोने की पावजेब और छह हजार रुपये नकद चोर ले उड़े।
बताया जा रहा है कि रौतापुर में चोर हवलदार यादव के घर के रास्ते छत पर चढ़े और सीढ़ी के सहारे राम इकबाल यादव के घर में दाखिल हुए। कमरों के ताले तोड़कर उन्होंने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह मेदीपुर गांव में धान के पुआल का सहारा लेकर छत पर चढ़े चोरों ने कमरों में घुसकर लूटपाट की। खास बात यह रही कि जिन कमरों में परिजन सो रहे थे, उनकी सिटकनी बाहर से बंद कर दी गई, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो कमरों में बिखरा सामान देख चोरी की जानकारी हुई। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त के दावों के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर ने बताया कि सभी पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल गांवों में डर का माहौल है और लोग रात के समय अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।