गोसाईगंज लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने कार्यकुशलता और सक्रियता का परिचय देते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने महज एक घंटे के भीतर एक डॉक्टर का खोया हुआ बैग बरामद कर लिया, जिसमें उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और कई महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेज मौजूद थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
मित्र से मिलने आए थे पीड़ित डॉक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती जिले के निवासी डॉ. भुवनेश्वर पांडेय बीते दिनों अपने एक मित्र से मुलाकात करने के लिए लखनऊ आए थे। गोसाईगंज क्षेत्र में आवाजाही के दौरान अचानक उनका बैग कहीं गिर गया। डॉक्टर पांडेय के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक थी, क्योंकि उस बैग में न केवल उनकी कीमती रिवॉल्वर और उसका शस्त्र लाइसेंस था, बल्कि कई अन्य अनिवार्य दस्तावेज भी रखे हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज और सिपाही की सतर्कता से मिली सफलता
बैग खोने की तत्काल सूचना डॉ. पांडेय ने पास की गोसाईगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही लवकुश तिवारी को दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सिपाही ने तुरंत इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह को दी।
इंस्पेक्टर डी.के. सिंह ने बिना समय गंवाए
एक टीम गठित की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू करवाई। डिजिटल सर्विलांस और स्थानीय इनपुट की मदद से पुलिस ने एक घंटे के भीतर बैग का लोकेशन ट्रेस कर लिया और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
सामान पाकर डॉक्टर ने जताया आभार
बरामदगी के बाद, प्रभारी निरीक्षक ने सभी सामान का मिलान किया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, बरामद किया गया रिवॉल्वर और दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिन्हें उचित कागजी कार्यवाही के बाद उनके वास्तविक स्वामी डॉ. भुवनेश्वर पांडेय को सौंप दिया गया। अपना कीमती शस्त्र और दस्तावेज वापस पाकर डॉक्टर ने लखनऊ गोसाईगंज पुलिस की कार्यशैली और ईमानदारी के प्रति आभार व्यक्त किया।