निगोहां प्रेस क्लब की मुहिम रंग लाई, सिंचाई विभाग को करनी पड़ी सख्त कार्रवाई……
निगोहां। लखनऊ,निगोहां क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा नहर को पाटकर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया। स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में तैयार किया गया यह अवैध रास्ता गुरुवार को सिंचाई विभाग की टीम ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई निगोहां प्रेस क्लब द्वारा लगातार उठाई जा रही आवाज और जनहित की मुहिम के बाद संभव हो सकी, जिसके चलते सिंचाई विभाग को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।
ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी डीलरों ने नहर को पाटकर अवैध पुलिया और रास्ता बना दिया था, जिससे करोड़ों रुपये की लागत से बनी सिंचाई व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा। नहर का प्राकृतिक जल प्रवाह बाधित हो गया था, पानी उफनाने लगा और कटान की स्थिति बन गई थी। इससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो गया था।
मामले को जब निगोहां प्रेस क्लब ने प्रमुखता से उठाया और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे जनता के सामने रखा, तो खबर तेजी से वायरल हो गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया।सूत्रों के अनुसार, अवैध रास्ता बनाने वालों का दावा था कि “ऊपर तक सब सेट है, कोई हाथ नहीं लगा सकता।
लेकिन गुरुवार की कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि कानून से बड़ा कोई रसूख नहीं होता और जनहित सर्वोपरि है।कार्रवाई के दौरान एई पुनीत कुमार, जेई रमेशचंद्र, सिंचपाल, मेट सहित सिंचाई विभाग की टीम तथा निगोहां पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। भारी विरोध के बावजूद बुलडोजर चलाकर पूरे अवैध निर्माण को हटाया गया और नहर की मूल संरचना को फिर से बहाल कर दिया गया।
कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये की लागत से बना अवैध रास्ता मलबे में तब्दील हो गया।अवैध पुलिया हटते ही किसानों के चेहरों पर संतोष झलक उठा। किसानों ने बताया कि नहर के पाटे जाने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही थी। अब नहर के सुचारू प्रवाह से खेतों तक पानी पहुंचेगा और फसलों के उत्पादन में सुधार होगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के भू-माफियाओं और अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन आगे भी इसी तरह सख्त रुख अपनाएगा, ताकि सार्वजनिक संसाधनों पर अवैध कब्जों पर पूरी तरह लगाम लग सके।
इस संबंध में जेई रमेशचंद्र ने बताया कि एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा नहर में अवैध कब्जा कर पुलिया डाली गई थी। उसे पूरी तरह हटाकर संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।निगोहां प्रेस क्लब की सक्रियता को क्षेत्र में जनहित की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।