
बस्ती। जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गांव निवासी एक युवती के साथ गांव निवासी एक युवक द्वारा घर में घुसकर अश्लील हरकत करने व जबरन दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के अनुसार छह साल पूर्व उसके परिवार के लोग कुछ आवश्यक कार्य से शहर गए थे इसका फायदा उठाते हुए गांव निवासी वसी अहमद उसके घर में घुस गया उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे खींचकर घर के अन्दर ले गया और उसे डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया परिवार वालों के आने के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई।
बता दें कि जब पीड़िता के परिवार के लोग आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचे तो आरोपी व उसके परिवार वालों ने कहा कि अब गलती हो गई है लेकिन वे आरोपी से उसकी शादी कराने को तैयार हैं आप लोग कानूनी कार्रवाई मत करिए आरोपी के इस बात पर उसके परिजनों व पीड़िता ने भरोसा कर लिया। बता दें कि इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा और साथ ही जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध भी बनाता रहा इस बीच वह दो बार गर्भवती हो गई जिसपर उसे जबरदस्ती दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया अब आरोपी व उसके परिवार वाले शादी करने को तैयार नहीं है। उक्त मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी व उसके पिता, मां, भाई, बहन के खिलाफ गम्भीर धाराओं के तहत बलात्कार, अप्राकृतिक दुष्कर्म, गर्भपात कराने, मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कारवाई की जा रही है।





