
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। भीटी तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में श्याम भवन पांडे अध्यक्ष और अनिल यादव मंत्री पद पर विजई हुए। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्याम मोहन पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बजरंग प्रसाद को पांच वोटो से हराया। श्याम भवन पांडे को 23 और बजरंग प्रसाद को 18 मत प्राप्त हुआ। इसी तरह मंत्री पद के लिए हुए कांटे के मुकाबले में अनिल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी आनंद श्रीवास्तव को एक वोट से हराया।
अनिल यादव को कुल 21मत प्राप्त हुए। जब की उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी आन्नद श्रीवास्तव को 20 मतो से संतोष करना पड़ा। चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी सुरसरि प्रसाद मिश्रा के द्वारा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम मोहन पांडे और महामंत्री अनिल यादव को पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश शर्मा, रामकुमार पांडे, रामदेव निषाद, प्रमोद शुक्ला, शिव प्रसाद सितारे, गंगाराम, सुनील सिंह एडवोकेट, अंबेडकर आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।





