रामबाबू के 12 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जिला के पूर्व बजरंगदल संयोजक अमर बलिदानी रामबाबू के 12 वीं पुण्यतिथि पर उनके साथ साये की तरह हर अभियान,आंदोलन व संघर्षों में रहने वाले उनके अनुज द्वारा विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग द्वारा समाज के असहाय बन्धुओ के रक्त आपूर्ति हेतु महामाया मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य रूप से कालेज के प्रिंसिपल डॉ0अभाष व जिला सत्संग प्रमुख कृष्णन दास जी,डॉ0मनोज गुप्ता,श्याम बाबू,आचार्य अर्जुन ने किया!शिविर में 34 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 27 लोग रक्तदान करने योग्य पाए गए!इस तरह 27 यूनिट रक्तदान हुआ जो समाज के काम आने वाला है!


आयोजन में यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने पूरा सहयोग किया।
शुभारंभ के पूर्व कालेज के प्रिंसपल आभास ने कहा कि जब किसी भी तरह से समाज को अपना समझने वाला इस धरती से विदा होता है तो उसके द्वारा किये गए पुनीत कार्य लंबे समय तक समाज याद करता है और हमेशा उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे कार्य को पूरा करने के संकल्प को पूरा करने में खुद को समर्पित करता है आज उनके अनुज श्याम बाबू द्वारा किये गए कार्यो की मैं व्यक्तिगत प्रसंसक हूँ।
जिला सत्संग प्रमुख ने कहा कि रामबाबू मरकर भी अमर है हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनसे प्रेरणा लेकर समाज सेवा में।खुद को रत रखते है समाज किसी भी व्यक्तित्व से प्रेरणा तब लेता है जब उसके द्वारा किया गया कार्य खुद से शुरू होता है आज के इस रक्तदान के आयोजन में श्याम बाबू के साथ समाज खड़ा है क्योंकि वो पहले अपनी धर्म पत्नी शोभना गुप्ता और बड़े बेटे बजरंगदल के नगर संयोजक सुमित का भी रक्तदान करवाया!
समाज के सर्वव्यापी प्रतिष्ठा वाले प्रान्त सत्संग प्रमुख ने बताया कि विपरीत परिस्थियों में भी अपने बड़े भाई के साथ कदम ताल करते हुए संघर्ष करते थे आज तो परिस्थिति बहुत अनुकूल है। राममंदिर,रामसेतु,अमरनाथ श्राइन बोर्ड,गौ हत्या से जुड़े राष्ट्रीय संघर्ष हो य स्थानीय स्तर पर लव जेहाद,मंदिरों पर आक्रमण सहित समाजिक मुद्दों का संघर्ष हो सभी को अपने सँगठित शक्ति के बल पर कार्यकर्ताओं को लेकर खड़े रहना ही विजयश्री दिलाता था!आज बड़े भाई हमारे बीच भले ही नही है पर उनकी प्रेरणा मार्ग में।आने वाली हर बाधा को दूर करने में सहायक सिद्ध होते है।
इस शिविर में सामाजिक व संगठन के कार्यकर्ता के रूप में योगेश जायसवाल,विनोद वर्मा,वनबासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र नट,मोहन सोनी,श्याम मोहन, राजीव मोदनवाल, राम प्रसाद,मातृ शक्ति की जिला संयोजिका शोभना गुप्ता,मोहित गुप्ता,अमन सोनी,ब्रिजेश यादव,राम प्रसाद सोनकर,एवीबीपी कार्यकर्ता श्रीकांत बजाज,राहुल जायसवाल,सुजीत कुमार गौतम,विवेक कुमार,फूलचंद, चंद्रभूषण उपाधयाय,जिला मंत्री विहिप विकास मौर्या,मनीष सोनी,मनीष कुमार,शनि प्रसाद पांडे(संजय पांडे)महिपाल सहित अन्य लोगो ने रक्तदान किया!
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता,डॉक्टर महिमा,स्टॉफ नर्स निशा सिंह,लैब टेक्नीशियन अजय सिंह,संतोष मिश्रा, संदीप, राजकुमार, काउंसलर दीपक नाग, शशि, अनुपम, कृष्णकांत, दृष्टि, अंशिका, पंकज, बलराम, कमलेश का विशेष योगदान रहा।संस्था द्वारा इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा कर्मियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *