राजीव अग्रहरि
कटेहरी अंबेडकर नगर(अवधी खबर)।
कटेहरी बाजार पूर्वी छोर स्थित नीनामपुर तिहारी के पास अकबरपुर फैजाबाद मार्ग पर रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान जल निगम द्वारा पाइपलाइन अवरोध होने से मेंन रोड पर सुबह से लेकर शाम तक जल भराव की स्थिति बनी रहती है ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बताया जाता है कि विगत एक सप्ताह से पाइपलाइन टूटने से निनामपुर तिराहे से कटघरवा गांव तक पानी की सप्लाई अवरोध हो गया है। वही पर बाजार में प्राथमिक विद्यालय के पास भी पाइप लाइन टूट जाने को लेकर बाजार वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है बाजार वासियों जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन को सही कर कर निर्माण कर कराया जाए।





