अंबेडकरनगर। अध्यापक द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में टांडा पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोविंद सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह निवासी मोहल्ला मीरानपुर टांडा का आरोप है कि उसका पुत्र उदय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा चार का छात्र है। उसके पुत्र उदय सिंह को शिक्षक सर्वजीत तिवारी द्वारा करीब 2:00 बजे विद्यालय में हाथ पैर एवं डंडे से इतना मारा कि उसके पूरे शरीर एवं सर पर गंभीर चोटें आई हैं।
आरोप है जब उसका पुत्र 3:00 बजे घर पहुंचा तो सारी जानकारी पता चली और उक्त अध्यापक के विद्यालय में अत्यधिक मारने का कारण पूछने पर अध्यापक द्वारा कहा गया कि जो करना है जाकर कर लो तुम्हें भी देख लूंगा तुम अभी हमें नहीं जानते हो। वही पीड़ित पिता की तहरीर पर टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने अध्यापक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




