अंबेडकर नगर। घर में घुसकर छेड़खानी की नीयत से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन गांव का है। गांव निवासिनी कविता पत्नी मनोज कुमार का आरोप है कि विपक्षीगण सर्वेश पुत्र राम सिंगर रमापत्ती पत्नी राम सिंगार उसके पड़ोसी हैं।पीड़िता के घर पर कोई आदमी नहीं थे केवल पीड़िता व उसकी देवरानी मौके पर थे।
बीते 28 तारीख की रात करीब 1:00 बजे सर्वेश उसके घर में घुस गया और छेड़खानी के नियत से हाथापाई करने लगा तो पीड़िता चिल्लाई इतने में सर्वेश की मां भी आ गई।सर्वेश व उसकी मां मिलकर उसे लात घुसा व थप्पड़ से मरने लगे हल्ला गुहार पर कुछ लोगों को आते देख दोनों भाग गए।वहीं कटका थाना अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




