भ्रष्टाचार में लिप्त एक ही पटल पर लंबे समय से तैनात लेखपाल की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान

Spread the love

एडीएम ने मामले को संज्ञान में न होने की कहीं बात

अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (धीरेंद्र नाथ)।
कलेक्ट्रेट भूलेख विभाग में संबंध लेखपाल एक ही पटल पर 20 वर्षों से कार्य करने के मामले में अभी तक खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से लेखपाल पद पर कार्यरत व मौजूदा समय में जिलाधिकारी कार्यालय भूलेख विभाग में संबंध लेखपाल सत्य प्रकाश वर्मा करीब 20 वर्षों से एक ही पटल पर जमे हुए हैं। उनका ट्रांसफर किसी दूसरे पटल पर आज तक नहीं हो पाया है। जबकि कई पटल भूलेख विभाग में मौजूद हैं एक ही पटल पर लंबे समय से कार्यरत होने के चलते उनकी भ्रष्टाचार की जड़ मजबूत हो चुकी हैं। कर्मचारियों के वेतन के अलावा अन्य सभी कार्यों के लिए पैसे बिना लिए काम नहीं किए जाते हैं। विभाग से रिटायर हुए कर्मचारियों के पेंशन आदि के लिए दस से बीस हजार रुपए की मांग की जाती है।

पैसा न देने पर 6-6 महीने के बने बिल बुक का ट्रेजरी से पैसा नहीं लगाया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक विभागीय कर्मचारी ने बताया कि वेतन के अलावा जो भी कार्य होता है उसमें बिना पैसा लिए कार्य नहीं करते हैं आज तक इनका पटल चेंज नहीं हुआ अगर पटल भी चेंज हो जाए तो सभी को राहत मिल जाए लेकिन कोई खुला विरोध नहीं कर सकता है।अगर पानी में रहना है तो मगरमच्छ से बिना बैर किए रहना पड़ेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के चलते कई लाखों की कीमती कई जमीन लेखपाल के द्वारा खरीदा जा चुकी है। साथ ही है एक आलीशान मकान भी अकबरपुर शहर में बनाया जा चुका है।

एडीएम सदानंद गुप्ता ने क्या कहा……..

वही जब इस संबंध में एडीएम सदानंद गुप्ता से टेलिफोनिक वार्ता किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें अभी तक इसकी जानकारी नहीं थी आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है जानकारी हासिल कर अवगत कराएंगे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *