अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। 24 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी अकबरपुर कोतवाली पुलिस अभी तक हत्या की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर कोडरा गांव निवासी विकास यादव पुत्र भारत यादव उम्र 35 वर्ष गन्ना आपूर्ति करने मिझौड़ा चीनी मिल जा रहे थे। जिनका शव सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना बाईपास दोस्तपुर रोड पर गेहूं के खेत में मिला था। सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, क्षेत्राधिकार देवेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमों का गठन भी किया था। परिजनों से पूछताछ करने पर पिंटू गुप्ता नामक ई रिक्शा चालक से ट्रैक्टर के लड़ जाने के बाद मारपीट का मामला सामने आया था।
वही जब इस विषय पर नगर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हो सका।




