अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। आकण्ठ भ्रष्टाचार एवं कदाचार में लिप्त जनपद का रसूखदार जिलाधिकारी का यह कलेक्ट्रेट भूलेख विभाग में संबद्ध लेखपाल सत्य प्रकाश वर्मा जिसका पग पग भ्रस्टाचार में लिप्त एवं शासनादेश का मखौल उड़ाते हुए पैशाचिक अट्टहास कर रहा है ।
जिसकी शैली न कि सरकारी आदेशों को पलीता लगा रही है, बल्कि राजस्व को भी चूना लगाने से नहीं चूक रही है वहीं इसके पटल से निर्गत पीड़ितों को मिलने वाला न्याय भी नीलाम किया जा रहा है । जिसके द्वारा यह अकूत संपत्ति का स्वामी बन बैठा है। अपने काले कमायी के जरिये से ही इसने एक अभेद्य दुर्ग स्थापित कर दशकों से एक पटल पर अंगद का पैर बनकर जमा हुआ है। इसके खिलाफ़ दर्जनों शिकायतें वर्षों से आज भी लम्बित चल रहीं हैं।
परंतु अपनी अवैध रूप से की गयी कमायी के जरिये अभी अपने सभी हुक्मरानों से खुद को मुफीद करता आ रहा है। शिकायतकर्ता की आवाज भी इसके रसूख के सामने अपना दम तोड़ती नजर आने लगी है और न्याय की देवी का चौखट भी शिकायतों के रक्त से रंजित हो चला है। बार बार एक ही सवाल करती है, आखिर कब होगी इस रसूखदार भ्रष्ट बाबू पर कार्यवाही, आखिर हाकिम की मेहरबानी है या मजबूरी ?
वही जब इस संबंध में एडीएम सदानंद गुप्ता से आज दोबारा बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि समय न मिलने की वजह से जानकारी हासिल नहीं हो पाई है समय मिलने के बाद जानकारी हासिल कर उपलब्ध करा दी जाएगी।




