अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।प्रेमिका की शादी तय होने के बाद मुंबई से प्रेमी उसके घर पहुंच कर परिजनों से शादी करने का दबाव बनाया तो लड़की के परिजनों ने उसको जमकर मारा पीटा और पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना अंतर्गत भवानीपट्टी निवासी आकाश दुबे पुत्र प्रदीप दुबे का प्रेम प्रसंग कई वर्षो से अंबेडकरनगर जनपद के जैतपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अपने ननिहाल के बगल गांव नेवादा निवासिनी शिवानी सिंह के साथ चल रहा था। वही मृतक के परिजन के आरोप के मुताबिक बीते 09 मार्च को शिवानी के घर वालों ने आकाश को अपने घर पर बुलाकर उसे खूब मारा पीटा उसका फोन पैसे छीन लिया। अंत मे पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया।आकाश बुरी तरह से जल गया। लोगों ने किसी तरह से नगपुर अस्पताल पंहुचाया जहाँ से जिला अस्पताल ले जाया गया बाद में मेडिकल कालेज लखनऊ भेज दिया।इलाज के दौरान अस्पताल में आकाश दूबे की मौत हो गई।
परिजनों ने थाना जैतपुर मे प्रेमिका, उसके भाई व पिता के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।




