भीटी से अकबरपुर ब्लॉक में किए गए स्थानांतरित
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा मनमानी कर मानक विहीन सड़क निर्माण कराए जाने के मामले में सड़क को उखड़वाकर तत्काल प्रभाव से मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह द्वारा दिया गया। साथ ही अवर अभियंता विवेक वर्मा को अकबरपुर ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा भीटी ब्लाक अंतर्गत अभयचंद्रपुर खास संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य कराया जा रहा था। बीते 22 मार्च की शाम कार्य बंद होने के बाद 23 मार्च की सुबह कार्य प्रारंभ होना था परंतु ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा रात में मार्ग के बिना सफाई का कार्य एवं बिना ट्रैक कोट का छिड़काव किए कार्य को प्रारंभ किया जा रहा था। जिसमें ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार्य को रुकवा दिए मामला सोशल मीडिया पर चलने लगा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में वीडियो आने के उपरांत संबंधित ठेकेदार मेमर्स दिनेश शाही को अभिलंब उपरोक्त कराए गए कार्य को उखड़वा कर मानक के अनुरूप कराए जाने का निर्देश दिया गया। संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करा दिया गया। सोमवार को मार्ग के कई स्थानों पर पी.सी. की क्रस्त चेक की गई। जिसमें मानक के अनुरूप निर्माण पाया गया।





