 
									बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर दस आदि शक्ति नगर में एक 27 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव मिला जिसकी सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है मृतका की पहचान 27 वर्षीय पुष्पा गुप्ता पत्नी राकेश गुप्ता के रूप में हुई है पुष्पा का शव उनके घर में लगे पंखे से लटकता हुआ पाया गया फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुष्पा गुप्ता के पति राकेश गुप्ता कप्तानगंज चौराहे के पास स्थित अमृत मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि मृतका का एक चार वर्ष का बेटा भी है और वह वर्तमान समय में गर्भवती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर इसमें किसी तरह की कोई साजिश तो शामिल नहीं है।





