अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा क्षेत्र के अंतर्गत केदार नगर बिलासपुर गांव में सोमवार को बिलासपुर निवासी पशुपालक जोरई पुत्र हंसराज के यहाँ छप्पर में आग लगने से 4 बकरी जल गई हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई हैं। वहीं आंग लगने की जानकारी जब वेटरीनरी इकाई 1962 टीम टाण्डा को हुई तो उन्होंने आनन फानन में घटना स्थल बिलासपुर गांव पहुँची और जली हुई बकरियों का ईलाज किया गया।
ग्रामवासियों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया वहीं जानवरों की बीच बचाव में एक बालक का हाथ भी झुलस गया। वहीं इस दौरान 1962 टीम टाण्डा के सहयोगी सदस्य डॉ0 चंद्रभान,सहायक चंद्र शेखर चौधरी,चालक दिनेश शर्मा, सुशील कुमार, सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।





