 
									राजू निषाद
अयोध्या (अवधी खबर)। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के गयासपुर से दशरथपुर संपर्क मार्ग के उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण का शुभारंभ किया गया। आपको बताते चलें कि त्रेता युग में भगवान राम के बनवास जाते समय प्रथम रात्रि विश्राम स्थल गौराघाट गयासपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग क्षेत्र वासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इसकी स्वीकृति कराई है। इस रोड के बन जाने से किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। भगवान राम के मंदिर अयोध्या जाने के लिए एक बाई पास के रूप में बन जाएगा।
कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर लागत लगभग 18 करोड़ जिसका शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि डिंपल सिंह रामदासपुर के द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के राम प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, अनुराग सिंह, पिंकू सिंह, अमन सिंह ,राजमोहन सिंह ,गुरु प्रसाद निषाद ,राम प्रकाश पाल ,उत्तम सिंह ,रामपाल सिंह, काले सिंह, समरजीत,ओम प्रकाश,दीपू पांडेय, सहित अन्य ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





