टांडा पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबेडकरनगर। गैंग बनाकर स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले आरोपियों को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शिकायत के बाद टांडा कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
तभी से सभी आरोपी वांछित चल रहे थे।आरोपी को पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रणविजय पुत्र स्व सत्यकुमार निवासी जरईकलां थाना हलियापुर सुल्तानपुर,मोहित कुमार वर्मा पुत्र जयनारायन वर्मा निवासी दान का पुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी,पंकज मौर्य पुत्र जगदीश मौर्या निवासी पाकरडाह थाना कलवारी जनपद बस्ती के रूप में हुई है।
स्थानीय पुलिस द्वारा पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर स्कूल कालेज मे पढ़ रहे बच्चों को नौकरी का लालच देकर उनके शैक्षिक प्रपत्र लेकर व उनकी फर्जी ट्रैनिंग कराकर एवं मैक्स अस्पताल लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेकर उनको फर्जी नियुक्त पत्र प्रदान करते थे।
इसी के क्रम मे विट्ज आईटीआई मे जाकर अभियुक्तगण रणविजय द्वारा खुद को अराइज कन्सटेन्सी कम्पनी को इम्पलाइ बताकर वहां पर सेमिनार का आयोजन किया और वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं से मैक्स अस्पताल मे नौकरी दिलाने के नाम पर पैतालिश सौ रुपये प्रत्येक बालिका से लिया और उनको फर्जी नियुक्ति पत्र मैक्स अस्पताल का दिया। जब बालिका वह नियुक्ति पत्र लेकर मैक्स अस्पताल लखनऊ गयी तो वहां जाकर पता चला कि वहां पर कोई वैकेन्सी नही है।





