अवधी खबर संवाददाता
सिकंदरा कानपुर देहात। पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौली कुर्मियां की वरिष्ठ सदस्य विद्या देवी कटियार का निधन 1 अप्रैल को हो गया था। 09.04.25 को शोक सभा एजुकेशन प्रोत्साहन समिति द्वारा अमौली कुर्मियां में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व बैंक प्रबंधक शैलेन्द्र सचान द्वारा की गई।
शोक सभा के अवसर पर छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित कर एवं पेड़ लगाकर समाज में एक नई चेतना जगाने का कार्य उसके पुत्र सर्वेश कटियार, शिक्षक उमेश कटियार ने किया।

जो भी संसार में आया है उसको एक न एक दिन जाना भी तय होता है, उसी क्रम में समाज को नई चेतना देने वाली तथा महिलाओं को शिक्षित बनाने में योगदान देने वाली पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौली कुर्मियां की वरिष्ठ सदस्या विद्या देवी कटियार के यशा:कायी होने पर उनके सम्मान में शिक्षा के प्रसार, नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल की गई।
शोक सभा मे परिवारजन, व्यवहारी, ईस्ट मित्र आदि लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के द्वारा मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करा कर सादगी पूर्ण ढ़ंग से शोक सभा संपन्न कराई गई।
इस मौके पर सुदामा प्रसाद अकेला, शैलेन्द्र सचान, रमेशचंद्र कटियार, मारूफ अकेला, दीपक पटेल, सामन्त कटियार, पवन कटियार, पटेल जय नारायण कटियार,अजय कटियार, रवीन्द्र ,सुरेंद्र कटियार, उमेश कटियार, सर्वेश कटियार, दिनेश कटियार प्रधान, प्रेम नारायण कटियार पूर्व प्रधान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा मृत्युभोज न कर इस समाज से इस तरह की अनुकरणीय नई पहल को अपनाने की अपील की गई।
दीपक पटेल
एजुकेशन प्रोत्साहन समिति,
ढिकची, कानपुर देहात




