अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की बदहाल शौचालय व्यवस्था इस बात को दर्शा रहीं हैं, कि कॉलेज का व्यवस्था केवल कागजी फाइलों में ही सिमट कर रह जाती हैं, वहीं सर्च अभियान में जब संवाददाता ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर पड़ताल किया तो बहुत से शौचालय की टोंटी गायब मिली और बेसिंग टूटी हुई पड़ी हैं, और अधिकांश में पानी नहीं पहुँच पा रही हैं।

जिससे मरीजों को शौच के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं, कॉलेज की साफ सफाई रख रखाव के लिए लगभग 250 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति की गई हैं। इसके बाद भी साफ सफाई नहीं हो पा रहा हैं, गिने चुने शौचालय के अलावा अन्य बाथरुम, शौचालय बंद पड़े हैं, वहीं तीसरे मंजिल के नेत्र विभाग ओपीडी के शौचालय में गंदगी का भरमार है। इस सन्दर्भ में जब कॉलेज प्रचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।





