संविधान ही संजीवनी हैं, संविधान ही ढाल हैं…रामफूल गौतम
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अनुमोदन पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जाटव की अनुमति से प्रदेश के विभिन्न जिले में 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अंबेडकर जयंती स्वाभिमान सम्मान समारोह के बैनर तले गांव गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वही जनपद के टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया।
जिसको अंबेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष रामफूल गौतम ने जिले के विभिन्न गांव में पहुंचकर जन जागृति के माध्यम से लोगों को समाजवादी पीडीए के फॉर्मूले को और अंबेडकर जयंती स्वाभिमान सम्मान समारोह के बारे में लोगों को निरंतर अवगत करा रहे है, वही इस दौरान टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के बेला परसा के सरयू नगर में जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम ने क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित किया और अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब के विचारों के मार्गदर्शन पर चलने की अपील की जिससे पीडीए समाज शिक्षित और मजबूत बने। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव , अध्यक्ष प्रधान संघ बसखारी विजय मणि यादव,महावीर, अखिलेश गौतम, रवि शंकर गौतम ब्लॉक अध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी बसखारी,रिंकू यादव,वीरेंद्र चौहान,राम जीत सुमन, सहित अन्य ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।





