प्रमोद कुमार वर्मा
अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। कार्यकारी संस्था के खिलाफ अभी तक सीबीआई जांच पूरी नहीं हो पाई है, जांच की रफ्तार का पहिया बहुत धीमी गति से चल रहा है। सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) भारत सरकार की एक केंद्रीय जांच एजेंसी है जो भ्रष्टाचार, गंभीर आर्थिक अपराधों और अंतर-राज्यीय मामलों की जांच करती है।
जांच समय से पूरा न होने के चलते स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य प्रभावित पड़ा हुआ है। वही गांव में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना न हो पाने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा जाने को मजबूर है।
आपको बता दें टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरोजपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2010-11 में हुई थी। तत्समय कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निगम एवं श्रम विकास सहकारी संघ से कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुआ था किंतु अब तक कार्रवाई संस्था द्वारा निर्माण पूरा नहीं कराया गया।जिसकी शिकायत कई वर्षों से की जा रही है। जांच में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट लगाई जा रही है की कार्यवाही संस्था द्वारा समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है फल स्वरुप समय से कार्य पूर्ण न कराए जाने के आरोप में कार्यदाई संस्था के विरुद्ध सीबीआई जांच चल रही है। प्रकरण के निस्तारण के उपरांत धनराशि प्राप्त होने पर उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया जाएगा। शिकायतकर्ता लगभग 4 वर्षों से शिकायत कर रहा है बस एक ही रिपोर्ट लगाई जा रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीबीआई जांच को कही न कहीं से प्रभावित किया जा रहा है जिसके चलते जांच अभी तक पूरी नहीं हो पा रही है।




