अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा)। रात के अंधेरे में सटीक निशाने पर गोली मारने वाली पुलिस लूट की घटना का पर्दाफाश दसवे दिन भी नहीं कर पाई है। जबकि घटना के पर्दाफाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित किया था। सूत्र बताते हैं घटना के खुलासा की तरफ कम पुलिस वसूली करने में जुट गई है संदिग्धों को उठाकर पूछताछ के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेनपुर चौराहे पर वयम जन सेवा केंद्र के संचालक सतेंद्र तिवारी से दुकान में घुसकर असलहे से लैस मास्क पहने दो अज्ञात लुटेरों ने बीते 4 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम देकर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए चनहा चौराहे की तरफ फरार हो गए थे। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
साथ ही उसी रात थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पाठक के घर में अज्ञात चोरों ने बाउंड्री को पार कर उनके छत पर पहुंच गए। छत के आंगन में लगे तीलियों को काटकर घर के अंदर प्रवेश कर अंदर के कमरों का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने अलमारी तथा अन्य बक्सों में रखे लाखों के जेवरात पर कर दिए थे।
पुलिस दोनों ही मामले में अभी खाली हाथ है केवल हवा में तीर चला रही है आरोपियों से अभी कोसों दूर चल रही है।लूट की घटना में पुलिस अयोध्या जनपद की गलियों में खाक कई दिनों से छान रही है।
उधर घटना का खुलासा न होने से बाजार वासियों में भय का माहौल व्याप्त है। लूट की घटना के दौरान चौराहे पर पुलिस तैनात नहीं थी अगर पुलिस तैनात रही होती तो शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं हो पाती।
वहीं सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा से जब इस विषय पर टेलिफोनिक वार्ता किया गया तो उनके द्वारा बताया गया लगातार टीमें काम कर रही हैं जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जाएगा।





