अलीगंज थाना क्षेत्र के हिथूरी दाउदपुर का मामला
अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर पशुओं को चार डाल रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी गई घर के अंदर भाग तो घर में भी घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। मामला अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिथूरी दाउदपुर का है गांव निवासी विकास पुत्र धनीराम का आरोप है बीते 4 फरवरी की सुबह लगभग 10:00 बजे अपने घर पर पशुओं को चारा डाल रहा था।
पुरानी रंजिश को लेकर उसके परिवार के मनीराम, गनीराम शारदा, करिश्मा, प्रिंस, मनमोहन ने उसे भद्दी भद्दी गाली देने लगे मना करने पर उपरोक्त विपक्षीगण घूसा थप्पड़ से मरने लगे। किसी तरह घर के अंदर भाग तो उपरोक्त विपक्षीगण घर में घुसकर लात घुसा से मारे पीटे शोर करने पर आस पड़ोस के व उसकी मां बीच बचाव करने आई तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी चले गए। भुक्तभोगी की तहरीर पर अलीगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




