नाली के बहाव में गड्ढा खोदकर कर रहे थे जबरन मकान निर्माण कार्य, रोकना पड़ा भारी
अंबेडकरनगर। नाली के पानी के बहाव पर गड्ढा खोदकर जबरदस्ती मकान निर्माण कर रहे विपक्षियों को रोकना भारी पड़ गया। लाठी डंडे फरसा आदि से जमकर पिटाई कर दिए। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला महरुआ थाना क्षेत्र के नशेड़ी गांव का है गांव निवासी ओम प्रकाश पांडे पुत्र सीताराम पांडे का आरोप है विपक्षी गण शेखर पांडे, राजकुमार पांडे देवमणि पांडे के द्वारा उसकी जमीन में जहां से नाली में पानी का बहाव हो रहा है। इस पर जबरदस्ती गड्ढा खोदकर मकान का निर्माण करवा रहे थे।
भुक्तभोगी के द्वारा रोके जाने पर विपक्षी गाड़ी इकट्ठा होकर बंदूक लाठी डंडे फरसा से उसके ऊपर हमला बोल दिए। बीच बचाव करने के लिए अपने घर के अंदर भाग लेकिन विपक्षीगण घर में घुसकर मारने लगे। मारपीट में पीड़ित को काफी चोटे आई तथा उसके दांत टूट गए हाथ पैर में सूजन आ गया। भुक्तभोगी का यह भी आरोप है विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वहीं महरूआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने भुक्तभोगी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।




