भीटी थाना क्षेत्र के शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया से परीक्षा देकर घर जा रहा था छात्र
अंबेडकरनगर।स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे छात्र को रास्ते में रोक कर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए पिटाई कर दिए। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया का है। परवरभारी योगी का पूरा निवासिनी आशिया पत्नी मुस्लिम का आरोप है कि बीते 1 फरवरी की दोपहर करीब 1:30 बजे उसका पुत्र इसरार शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया से परीक्षा देकर घर वापस आ रहा था। रायगंज तिवारीपुर के बीच में उसके पुत्र को शिवकरण कहार पुत्र अज्ञात, वैभव सिंह पुत्र अज्ञात,व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी सया उसके पुत्र को मां बहन की गाली देते हुए हाथ में पहने कड़े व लात घूसे से पिटाई कर दिए।
हल्ला गुहार पर कई लोगों के आने के बाद विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। विपक्षी के मरने से शरीर में काफी चोटे आई हैं। वहीं मां भी यह भी आरोप है कि पंकज पुत्र दीपक निवासी नाऊ का पूरा परवरभारी का पूरा हाथ है।जिसके द्वारा घटना को कारित कराया गया है। वही भीटी थाना अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने भुक्तभोगी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।




