महामाया मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने C-ARM मशीन का किया उद्घाटन

Spread the love

अब डॉक्टर को ऑपरेशन करने में होंगी आसानी…

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। 21 अप्रैल का दिन महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के लिए ऐतिहासिक दिन था। क्योंकि उस दिन प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह आगमन हुआ और उनके द्धारा मेडिकल कॉलेज में आधुनिक मशीनों का उद्धघाटन किया गया। निर्धारित समय पर चिकित्सा मंत्री ने लगभग 1.00 बजे के आस पास जिला अध्यक्ष भाजपा त्रयंबक तिवारी के साथ आपातकालीन विभाग पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले नए वाटर कुलर का लोकार्पण किया। उसके बाद इमरजेंसी वार्ड के पास ही नवनिर्मित आईसीयू का उद्धघाटन किया।

उस दौरान डॉ0 राना प्रताप नोडल निश्चेतना विभाग एवं डॉ0 राकेश सहायक आचार्य निश्चेतना विभाग ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया की अब गंभीर मरीजों का इलाज भी यहां किया जा सकता हैं। इसके बाद चिकित्सा मंत्री का काफिला अस्थि रोग विभाग के आपरेशन थियेटर की तरफ बड़ चला जहां पर उनका स्वागत डॉ0 विवेक श्रीवास्तव सहायक आचार्य अस्थि रोग ने किया। ओटी के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंत्री ने ओटी में स्थिति नवीन सी आर्म मशीन का पूजन एवं उद्धघाटन किया।

डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने बताया की इस मशीन के माध्यम से हड्डी का ऑपरेशन छोटे चीरे के द्वारा सटीकता से किया जा सकेगा। मंत्री ने ओटी में स्थापित नवीन डैगर मशीन एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन का भी उद्धघाटन किया। साथ ही साथ सर्जरी ओटी में स्थापित C-ARM मशीन के बारे में डॉ0 राजेश यादव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग ने बताया की इससे गुर्दे की पथरी आदि के ऑपरेशन करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

उद्धघाटन करने के उपरान्त सभी लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेच्छागृह में पहुंचे जहा मंच पर मुख्य अथिति चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार शैवाल को शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह व उप प्रधानाचार्य डॉ0 उमेश वर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने सबसे पहले चिकित्सा मंत्री के द्वारा इस चिकित्सा महाविद्यालय को समय देने के लिए पूरे मेडिकल कॉलेज की तरफ से आभार व्यक्त किया साथ ही इस चिकित्सा महाविद्यालय की प्रगति के बारे में अवगत कराया की अब यहां अगले वर्ष से पी0जी0 पाठ्यक्रम कई विभागों में शुरू हो जाएगा साथ ही एमबीबीएस की सीट सौ से भविष्य में डेढ़ सौ होने के बारे में बताया। प्रधानाचार्य के द्वारा नर्सिंग के छात्रों हेतु सौ बेड के बालक एवं सौ बेड के बालिका छात्रावास की मांग भी की गई।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कालेज में हुए सुविधा में सुधार के लिए प्रधानाचार्य की सराहना किया साथ ही बताया की हम सब पहले भारतीय है, ऐसी सोच रखते हुए हमे देश हित में अपने सभी कार्य करने चाहिए। चिकित्सा मंत्री ने अपने संबोधन में डॉक्टर होने की गरिमा को बनाए रखने की नसीहत देने के साथ साथ आगे होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ले कर आने का वादा किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ0 उमेश वर्मा विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, डॉ0 अमित पटेल विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, डॉ0 पंकज कुमार विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग, डॉ0 पूनम प्रोफेसर पैथोलॉजी, डॉ0 निहारिका विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी,डॉ0 शैलजा सहायक आचार्य पैथोलॉलाजी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।


Spread the love
  • Related Posts

    22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

    Spread the love

    Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


    Spread the love

    विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

    Spread the love

    Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *