अवैध रूप से लकड़ियों का कटान कर अड्डी पर डंप कर अन्य प्रांत में जा रहा बेचा
प्रमोद वर्मा
अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। वन विभाग की कुंभकरणी नीद टूटने का नाम नहीं ले रही है, लकड़ी माफिया दूसरी तरफ अवैध रूप से पेड़ो का कटान कर डंप कर दूसरे प्रांतों में बेचा जा रहा है। जिले में लगातार लकड़ी के अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

शिकायत के बाद ही अवैध कटान पर कार्रवाई हो पाना संभव हो पाता है। वन विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से लगातार लकड़ी माफियाओं द्वारा अवैध कटान को अंजाम दिया जा रहा है। मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिम्मेदार बचने के लिए केस काट कर अपना बचाव कर लेते हैं। अवैध रूप से पेड़ो को काटकर लकड़ियों को डंप कर दूसरे प्रांतो में मोटे दामों में बेचा जा रहा है। जिले के कई स्थानों पर इस तरीके से अवैध लकड़ी को काटकर डंप कर अन्य प्रांतों में ट्रकों से भेजा जा रहा है।विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा है। जनपद को मरुस्थल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जलालपुर ब्लाक अंतर्गत अशरफपुर भुआ रोहिनी पेट्रोल पंप के पास भारी मात्रा में लकड़ी माफिया के द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटान कर प्रतिबंधित लकड़ियों डंप कर दूसरे प्रांतों में मोटे दामों में बेचा जा रहा है। इतनी भारी मात्रा में सड़क किनारे पड़ी लकड़ियां जिम्मेदारों पर सवाल खड़ी करती है।





