लापता व्यक्ति दूधनाथ के नाम की कीमती भूमि का पुनः हुआ सौदेबाजी

Spread the love

अम्बेडकर नगर। तहसील जलालपुर थाना सम्मनपुर अंतर्गत कजपुरा ग्रामसभा में लापता व्यक्ति दूधनाथ के नाम की कीमती भूमि गाटा संख्या 583 के सम्पूर्ण हिस्से पर अन्य व्यक्ति दयाराम पुत्र रघुनाथ द्वारा किया जा रहा आलीशान मकान का निर्माण जबकि पूर्व में लापता व्यक्ति दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा के नाम की कीमती भूमि गाटा संख्या 400 स्थित ग्राम अमरतल के हिस्से की सम्पूर्ण भूमि जो कि पिच मार्ग पर स्थित है जिसमे सभापति पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम कजपुरा दूधनाथ नाम की फर्जी पहचान पत्र व अपना फ़ोटो लगाकर षड्यंत्र पूर्वक कूटरचित तरीके से विमला देवी पत्नी राम सुभग निवासी ग्राम अमरतल को विक्रय कर अनुचित लाभ लिया जिस सम्बन्ध में कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 514/2021 ,13 अभियुक्तों के खिलाफ पंजीकृत हुआ जबकि दूधनाथ के लापता होने के सम्बंध में ग्राम सचिव शिवाकांत मिश्रा स्थानीय थाना सम्मनपुर के हेड कांस्टेबल असफाक ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्प्ष्ट लिखा है कि दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा लगभग 25 से 30 वर्षो से लापता हैं और इनका नाम परिवार रजिस्टर व वोटरलिस्ट में न तो आज है न तो पूर्व में था इसके बाद भी दूधनाथ पुत्र रामचरित्र के नाम की कीमती भूमि पर किसके सह पर या विक्रय हुआ तो किसके द्वारा विक्रय किया गया यह संदेह उत्पन्न कर रहा है कि कही राजस्व अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के संरक्षण में कहीं निर्माण तो नही कराया जा रहा है और यदि विक्रय हुआ है तो दस्तावेजी साक्ष्य निर्माणकर्ता दयाराम निवासी गोविन्दपुर को उप्लब्ध कराना चाहिए जबकि निर्माणकर्ता दयाराम को यह भली भांति मालूम है कि गाटा संख्या 583 स्थित ग्राम कजपुरा में रघुनाथ एवं सुखमंगल पुत्र स्व रामचरित्र के हिस्से की सम्पूर्ण भूमि पूर्व में ही ये दोनों लोग विक्रय कर चुके हैं तो लापता व्यक्ति दूधनाथ पुत्र रामचरित्र के नाम की भूमि का विक्रय किसके द्वारा किया गया है जिस पर दयाराम निवासी ग्राम गोविन्दपुर के द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी किया गया है ग्रामीणों द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो निर्माणकर्ता ने कहा कि रघुनाथ पुत्र रामचरित्र द्वारा यह भूमि का विक्रय किया गया है जिसकी पूरी कीमत रघुनाथ पुत्र रामचरित्र ले चुके जबकि पूर्व में दर्ज मुकदमे में रघुनाथ सह अभियुक्त है इसके बाद भी इतनी हिम्मत की लापता दूधनाथ के हिस्से की भूमि को पूर्व में सभापति पुत्र दीनदयाल ने दूधनाथ बनकर उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में विमला देवी को गाटा संख्या 400 स्थित अमरताल का विक्रय किया और यहाँ गाटा संख्या 583 स्थित ग्राम कजपुरा रघुनाथ ने लापता व्यक्ति दूधनाथ के हिस्से की सम्पूर्ण भूमि को दयाराम निवासी ग्राम गोविन्दपुर को सम्पूर्ण कीमत लेकर सौप दिया जिसमें अभी निर्माण कार्य दयाराम द्वार जारी है यदि किसी अन्य ग्रामसभा के व्यक्ति द्वारा लापता व्यक्ति के भूमि पर निर्माण किया जा रहा है और किसी के द्वारा कोई रोक टोक नही किया जा रहा है तो इससे यह स्प्ष्ट है कि दूधनाथ के सगे भाई रघुनाथ द्वारा या तो पुनः सभापति द्वारा ही फर्जी तरीके से दूधनाथ बनकर उक्त भूमि का विक्रय कर दूधनाथ के हिस्से का रुपया ले लिया गया है।


Spread the love

Related Posts

22 साल से बीएसए कार्यालय में जमे भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्रवाई होगी या यूं ही चलता रहेगा खेल?

Spread the love

Spread the loveएंटी करप्शन टीम भेज चुकी है जेल, फिर भी जारी है रसूख का दबदबा बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय, बस्ती में तैनात बाबू संतोष गुप्ता एक…


Spread the love

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार — दहेज हत्या के आरोप में भेजा जेल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता टांडा (अंबेडकरनगर)।थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम खासपुर रसूलपुर में बीते 17 अक्टूबर को घर के अंदर 24 वर्षीय विवाहिता पूनम चौहान का शव पंखे से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *