योजनाओं को समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा) । अकबरपुर तहसील अंतर्गत खंड विकास कटेहरी पर नवागत खंड विकास अधिकारी जगन्नाथ चौधरी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
खण्ड विकास अधिकार जगन्नाथ चौधरी ने कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। इसके साथ ही विकास की योजनाओं पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही।
खंड विकास अधिकारी जगन्नाथ चौधरी ने कहा सभी कर्मचारियों के साथ टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपेक्षित परिणाम प्राप्त किया जाएगा।





