अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ व सुलभ करने के दिशा में सरकार कई योजनाएं चला रही है। सरकार दावा कर रही है कि गरीबों को समुचित इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है। लेकिन धरातल पर सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है। यहां अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के लिए सिरिंज ही उपलब्ध नहीं है।आज लगभग पंद्रह दिनो से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक सिरिंज उपलब्ध नहीं हुआ है मरीज से कहा जाता है कि आप मेडिकल स्टोर से सिरिंज लेकर आइए। फिर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगेगा मजबूरन मरीज मरता क्या ना करता मेडिकल स्टोर से सिरिंज लेकर आता है फिर उसको एंटी रेबीज की इंजेक्शन दिया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ से बात करने पर यह बताया गया कि पंद्रह दिनो से सिरिंज न होने के कारण मरीज से ही मंगवा कर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के द्वारा यह भी बताया गया कि अभी मैं कल भी सीएमओ ऑफिस गया था वहां पर यह जानकारी मिली कि अप्रैल के बाद ही सिरिंज उपलब्ध हो पाएगी। वहीं पर सीएमओ से फोन से वार्ता किया गया तो यह पता चला कि नोट कर लिया हूं इसको दिखवाता हूं।




